आईवीएफ एक ऐसा गर्भधारण का उपचार है जिसके द्वारा उन जोड़ों को माता–पिता बनने का अवसर प्राप्त होता है जो प्राकृतिक प्रक्रिया से गर्भधारण नहीं कर पा रहे हैं। ये इलाज उन दम्पति के लिए भी कारगर है जो किसी समस्या से जूझ रहे हैं जैसे ट्यूब का बंद होना, कमशुक्राणु, एंटी–स्पर्म एंटी बाडी, एंडोमेट्रिओसिस, PCOD आदि।
इस लेख के माध्यम से हममरीज दम्पति के उन सभी सवालों के जवाब साझा करेंगे जो उन्हें आईवीएफ से सम्बंधित फैसले लेने में मदद करेंगे –
आईवीएफ उपचार प्रक्रिया
इस उपचार प्रक्रिया के कई चरण होते हैं जो कुछ 3-4 हफ़्तों में पूरे किये जाते हैं, संक्षिप्त में इन चरणों का ब्यौरा इस प्रकार है –
- प्रारंभिक जांच – पति–पत्नी दोनों की खून–जांच और कुछ जरूरी जांच की जाती हैं ताकि पता लगाया जा सके की IVF से इनको कुछ लाभ हो सकता है या नहीं।
- ओवेरियनस्टिमुलेशन इंजेक्शन – जांच के बाद स्त्री को कुछ इंजेक्शन दिए जाते हैं ताकि एक से अधिक अंडा बन सके और IVF के सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाएँ।
- अंडे और शुक्राणु का भण्डारण – अंडों को एक लम्बी सुई जैसे उपकरण की मदद से निकाल लिया जाता है और मरीज को दर्दन हो इसलिए बेहोश करके ही ये प्रक्रिया की जाती है। शुक्राणु भी उसी दिन पुरुष से लेकर लैब में भेज दिए जाते हैं।
- फर्टिलाइजेशन – अब लैब में शुक्राणु और अण्डों को एक ही जगह रखा जाता है ताकि भ्रूण की प्राप्ति हो सके। ये प्रक्रिया Joyce IVF centre में closed वर्किंग चैम्बर में की जाती है ताकि भ्रूण को बच्चे दानी जैसा वातावरण प्राप्त हो सके।
- भ्रूणस्थानांतरण और प्रेगनेंसी जांच– भ्रूण जब कुछ दिन के हो जाते हैं तो सबसे स्वस्थ भ्रूण को स्त्री की बच्चे दानी में स्थापित कर दिया जाता है और उसके 10 – 15 दिन बाद प्रेगनेंसी की जांच की जाती है।
आईवीएफ उपचार में आने वाला खर्च
आमतौर पर पूरे उपचार में 1 से डेढ़ लाख तक का खर्च आता है परन्तु जॉयस IVF केवल 90,000 में सारी प्रक्रिया पूरी कर देता है। इस राशि में ओवेरियनस्टिमुलेशन इंजेक्शन और कुछ अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। कुछ पैकेज में ICSI (सर्वश्रेष्ठ स्पर्म की जांच और उसका इस्तेमाल) और स्पर्म विश्लेषण भी किया जाता है। ये पैकेज कम गुणवत्ता वाले शुक्राणु की समस्या से जूझ रहे पुरुषों के लिए सर्वोत्तम है।
Joyce IVF पिछले 20 सालों से आईवीएफ उपचार द्वारा हज़ारों दम्पतियों को संतान–सुख की प्राप्ति करवा चुका है। हमारी किफायती दरें हर तबके के लोगों तक आईवीएफ उपचार को उब्लब्ध करवा रही हैं।
आईवीएफ उपचार की सफलता दर
भारत में एक अच्छे IVF centre पर जहाँ सब तरह से टेक्नोलॉजी का और पूरी आईवीएफ प्रक्रिया का पूरा ख्याल रखा जाता है और अच्छी गुणवत्ता वाला स्टाफ और अनुभवी फर्टिलिटी विशेषज्ञ मौजूद हों, वहां सफलता की दर 60% से 80% तक होती है।
आईवीएफ की सफलता दम्पति की सेहत, उम्र, अंडे और शुक्राणु की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है। Joyce IVF Centre देश भर में अपने सफल प्रेगनेंसी रिजल्ट्स के लिए जाना जाता है।
अधिक जानकारी के लिए और IVF treatment का लाभ उठाने के लिए आज ही संपर्क करें और संतान के सुख की और अपना पहला कदम बढ़ाएं।